दोस्तों जीवन की सच्चाई यही है | अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते हैं तो आपको भीड़ से हटकर चलना होगा कंपटीशन बहुत है इसलिए मैं लेकर आई हूं आप लोगों के लिए जीवन की सच्चाई इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद इसमें लिखी हुई बातों को अपनी असल जिंदगी में शामिल करेंगे तो आप अपनी लाइफ में सफल जरूर होगा |
इन्सान सफल तब होता है…
जब वो दुनियां को नहीं,
बल्की खुद को बदलना शुरू
कर देता है…
reality life quotes in Hindi
बस आपको अपने
कदमो पर भरोसा होना चाहिए ,
क्यूंकि इस दुनिया की तो
राह में रोड़ा अटकाने की आदत है।
हादसे हिस्सा है ज़िन्दगी के फिर चाहे तुम
गलतियों से कितना ही परहेज़ कर लो फ़र्क़ नहीं पड़ता।
सपने उम्मीद से नहीं
ज़िद्द से पूरे किये जाते हैं।
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,
पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला,
पूरी जिंदगी बदल देता है,
इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।
पोषण क्या है – Sports Nutritionreality life quotes in Hindi
आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता,
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए।
धूप कितनी भी तेज हो
समुन्दर सूखा नही पड़ सकता।
उसी तरह उमीदों का सागर
किसी एक हार से खाली नही हो सकता।
दुनिया की सबसे अच्छी किताब,
हम स्वयं हैं खुद को समझ लीजिए,
सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है.
मन वो सफ़ेद कपडा हैं जिसे जिस रंग में
डुबो दोगे उस पर वही रंग चढ़ जायेगा।
जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,
हकीकत बोली बंद आंखों में जो अपना होता है,
खुली आंखों में वही सपना होता है।
इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है,
पर सुकून नजर नहीं आता.
हिम्मत हारने वाले को रास्ते छोटे नजर आते है,
और आखरी दम तक लढने वाले के लिए
रास्ते खत्म नही होते।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँसकर बिता लें,
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है।
सिर्फ साँस चलने को ही
जिंदगी नहीं कहते,
आँखों में ख्वाब और दिल में
उम्मीदें होना भी जरुरी है।
जिंदगी में कभी भी मुश्किलें आई तो शिकायत मत करना,
क्योंकि भगवान मुश्किलें उसी को देता है,
जो मुश्किलों से कभी हार नहीं मानता
और वह इंसान भगवान का प्रिय इंसान होता है l
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उस व्यक्ति
ने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।
वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता,
कि उसने कितने पुष्प खो दिए,
वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है।
जीवन में कितना कुछ खो गया,
इस पीड़ा को भूल कर क्या नया कर सकते हैं,
इसी में जीवन की सार्थकता है।
तूफान का भी आना जरूरी है जिंदगी में,
तब जा कर पता चलता है,
”कौन” हाथ छुड़ा कर भागता है
और “कौन” हाथ पकड़ कर।
आदमी छोटा हो बड़ा कोई फर्क नहीं पड़ता,
पर उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए।
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,
कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.
जिंदगी मे जो हम चाहते है,
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन जिंदगी का सच है,
की हम भी वही चाहते है,
जो आसान नही होता।
दुनिया से दोस्ती अच्छी है ,
मगर भगवान की यारी की तो
बात ही कुछ और है।
फ़र्क़ बेफिज़ूल ही पड़ता है हम लोगों की बातों का
जिन की बातों का फ़र्क़ पड़ता ही वो तो खुद किसी बात से परेशान बैठे हैं।
ज़िन्दगी में ये मायने नहीं रखता कि आपने ज़िन्दगी
को कितना जिया, बल्कि मायने ये रखता है कि
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे
पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता,
पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है,
उसी तरह व्यक्ति अपने कर्म से नहीं,
बल्कि अपनी सोच और गलत व्यवहार से हारता है।
जीवन की सच्चाई यही है की सच्चाई
की जगह अब लोगों के जीवन में नहीं रही है।
दोस्तों अगर आप लोगों को मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगे तो एक प्यारा सा कमेंट जरूर करना धन्यवाद