कामयाबी को छूना चाहते हो तो इसे पढ़ो-Personality development books और बनना है, कामयाब तो अपनी पर्सनालिटी को -कैसे बदल सकते हो, मैं इस आर्टिकल में आप लोगों को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगी | Personality Development Tips in Hindi जिससे डेफिनेटली आप लोग अपनी पर्सनालिटी में सुधार कर पाओगे | Personality development in Hindi संपूर्ण जानकारी विस्तार से मिलेगी अगर आप इस जानकारी को अपनी रियल लाइफ में अप्लाई करते हैं तो जरूर आप कामयाब होंगे चलिए शुरू करते हैं | क्यों,कैसे,क्या, Personality development in Hindi
Personality development in Hindi
Personality क्या है ? what is Personality ?
हर जगह जहां भी जाओ हम यही सुनते हैं | कि अपनी पर्सनालिटी अच्छी बनाओ क्योंकि अच्छी पर्सनालिटी ही सक्सेस दिलाती है | क्या आप जानते हो कि पर्सनालिटी होती क्या है | क्या यह हमारी लुक से रिलेटेड है | एक्चुअली मैं आपको बता दूं पर्सनालिटी कोई एक चीज नहीं है | बल्कि ऐ एक पर्सन की फीलिंग,थिंकिंग और उसके बिहेवियर से मिलकर बनती है | और उस पर्सन को Unique बनाती है | क्योंकि ऐ सब मामला हमारे सोचने का बोलने का बिहेवियर का हैं | ऐ सब मिलकर हमारी पर्सनालिटी बनाते हैं | क्या आपको कोई ऐसा इंसान मिला है | लाइफ में जिसकी पर्सनालिटी बहुत अच्छी हो हमेशा वह सबसे पॉजिटिव बिहेवियर करता हो उसका बोलने का तरीका खाने पीने का तरीका बहुत ही अच्छा हो | और जिसे सामने वाले की वैल्यू भी हो | इसी को ही हम एक गुड पर्सनालिटी कहते हैं | लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप अपनी पर्सनालिटी को बहुत ही आसानी से डिवेलप कर सकते हैं |
Personality Development Tips in Hindi
How to Develop Personality- इस मैजिकल स्टेप्स के अंदर वह सभी बातें बताऊंगी | आप अपनी पर्सनालिटी को बहुत ही आसानी से डिवेलप कर सकते हैं
Personality development in Hindi
-
खुद को जानना- know yourself –खुद को जानना होगा क्योंकि इंप्रेसिव पर्सनैलिटी Gain करने के लिए सोच रहे हो | तो मैं आपको बता दूं आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है | आपको पहले इस बात को जानना बहुत जरूरी है | कि आप अपने बारे में कितना जानते हैं | और खुद को कितना पहचानते हैं |क्या आप खुद को पसंद करते हैं ? क्या आपको पता है | सामान्य अच्छे गुण आपकी ताकत (Strengths) हैं | और बुरे गुण आपकी कमजोरियां (Weaknesses) हैं।अगर आप अपने अच्छे और बुरे गुणों Qualities के बारे में पता है | तो आप अपनी पर्सनालिटी को Gain करने के काफी करीब हैं | तो इस तरह लिख सकते हैं |
Examples-कुछ इस तरीके से लिख सकते हो उदाहरण के तौर पर-
Good qualities in me
- problem solving
- time management
- to speak politely
- speak more than one language
Bad qualities in me
- does not like conflict
- get bored with work
- leaving work unfinished
- not organizing your work
2. Positivity रखें – पॉजिटिव आउटलुक रखें आपको पता है की पर्सनालिटी फीलिंग,थिंकिंग और बिहेवियर से मिलकर बनती है |और एक Attractive Personality वही है जो पॉजिटिव अप्रोच रखती है | क्योंकि आप पॉजिटिव सोच रखेंगे तो पॉजिटिव React करेंगे | आपका बिहेवियर अपनों के साथ और दूसरों के साथ पॉजिटिव होगा | जिससे आपकी पर्सनैलिटी तो इंप्रेसिव बनेगी आपकी लाइफ भी बहुत आसान हो जाएगी | अगर आप ऐसा करोगे तो आपकी लाइफ पॉजिटिव Vibes ही करेंगे | सकारात्मक सोच होने से आप किसी भी बड़ी समस्या का हल निकाल सकते हैं | जिससे आपको रियल प्रोग्रेस मिलेगी ऐसी पर्सनालिटी वाले लोगों को तो सभी पसंद करते हैं |
3. Confident रहे – एक अच्छी पर्सनालिटी का अहम हिस्सा आत्मविश्वास है और आपके अंदर आत्मविश्वास बहुत जरूरी है जब तक आप अपने अंदर आत्मविश्वास नहीं लाते हैं तब तक आप किसी भी काम को नहीं कर सकते इसलिए हर एक इंसान को कॉन्फिडेंट रहना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है | कॉन्फिडेंट को गेन करना बहुत ही आसान है | जब हम अपने आपको अच्छी तरीके से जान लेंगे कि हमारे अंदर क्या अच्छाइयां हैं क्या बुराइयां हैं तो कॉन्फिडेंट अपने आप हमारे अंदर आने लगेगा | पहले से ज्यादा बेहतर रिजल्ट मिलने लगेगा | जब आप खुद की कैपेबिलिटी पर डाउट नहीं करेंगे तो कॉन्फिडेंट अपने आप आने लगेगा अपने आप को किसी और से कंपेयर नहीं करेंगे | अगर आपको अपने कॉन्फिडेंस को बूस्ट करना है तो मोटिवेशनल बुक पढ़े लोगों की Success Story देखें | कॉन्फिडेंट लोगों के साथ रहे ऐसा करने से आपके अंदर एक अलग ही एनर्जी आ जाएगी | और हां टेंशन और तनाव ना लें जिस भी इंसान से मिले उसके अंदर पॉजिटिविटी ढूंढने की कोशिश करें |
Personality development in Hindi
4. पढ़ने की आदत डालें – हमें बचपन से हमारे मां-बाप यही सिखाते हैं की किताबें हमारी बहुत अच्छी दोस्त हैं यह हमारे साथ कभी गद्दारी नहीं कर सकती यह सब जानने के बावजूद भी हम किताबों से दूर भागते हैं अगर आपको अच्छी पर्सनालिटी डेवलपमेंट करनी है तो आपको अच्छी बुक्स तो पढ़नी ही पड़ेगी रोज थोड़ा समय निकालें यदि आपको पढ़ने की आदत बिल्कुल भी नहीं है तो शुरुआती टाइम में आप 10 से 15 मिनट रोज किताबों को पढ़ें | सबसे पहले आपको अपनी रीडिंग हैबिट पर काम करना होगा | शुरुआत अपनी किसी भी पसंदीदा बुक से कर सकते हैं | धीरे-धीरे आपकी बुक्स पढ़ने की आदत हो जाएगी |
Personality Development best books – आप इन बुक्स के जरिए अपनी पर्सनालिटी को Develop कर सकते हैं |
Check Price
5. नेगेटिविटी से बचें – आप नेगेटिविटी से इस प्रकार बच सकते हैं आत्मविश्वास बनाए रखें इसकी कमी ना होने दें जिन लोगों के अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है वह नकारात्मक सोच के शिकार हो जाते हैं | Negative Vibes छोड़ने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें ऐसे लोगों के साथ रहे जो हमेशा खुश रहते हैं और अपने आपको अपने काम में व्यस्त रखते हैं और पॉजिटिव सुनते हैं और किताबें भी पढ़ते हैं |अगर कोई इंसान आपकी गलतियों पर हंस रहा है तो आप नेगेटिव मत सोचो क्योंकि गलती करके ही इंसान संभलता है बल्कि आपको यह सोचना चाहिए जिस पर जमाना हंसता है वही इतिहास रचता है |
6. कुछ नया नया सीखने की कोशिश करें – जो इंसान कुछ नया नया करने में जुटा रहता है | उसके पास ओवरथिंकिंग के लिए टाइम ही नहीं होता है | क्योंकि उसका पूरा फोकस लर्निंग पर बना रहता है लर्निंग से पर्सनालिटी कितनी डिवेलप होती है | यह तो आप लोगों को पता ही है | अगर आपको अच्छी पर्सनालिटी डेवलपमेंट है | तो ऑफिस और घर के काम धंधों से टाइम निकाल कर अलग-अलग चीजों को लर्निंग करने की कोशिश करें | नए लोगों से मिले और उनसे बात करें अगर आपको कुछ नया सीखना है | तो आपको अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना ही होगा | जब हम अदर कंट्री में विजिट करते हैं वहां के लोगों से मिलते हैं | उनके कल्चर के बारे में जानते हैं जानने की कोशिश करते हैं इससे भी काफी अच्छा इफेक्ट पड़ता है | हमारी पर्सनालिटी के ऊपर इसलिए हमें हमेशा सीखते रहना चाहिए |
7. दूसरों की बातें सुनने की आदत डालें – एक अच्छे लेसनर बनने के लिए आपके अंदर धैर्य से सुनने की आदत भी होनी चाहिए | अगर आप किसी से बात कर रहे हैं तो पहले उसकी बात को सुने फिर सोच समझकर उसका जवाब दें | अक्सर लोग क्या करते हैं सामने वाले की बात पूरी तरह से नहीं सुनते और जवाब देने लग जाते हैं यह सभी आदतें आपकी पर्सनालिटी पर बुरा प्रभाव डालते हैं जब भी आप किसी से बात करें उसकी बात को पूरा इंपॉर्टेंस देते हुए सामने वाले की बात को सुने उसकी तरफ देख कर बात करें ऐसा करने से आपका पैशन डेवलप होगा आप लोगों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाएंगे |
8. Communication Skills – बातचीत करने के तरीके को सही करें कई बार ऐसा होता है हम किसी से बात कर रहे होते हैं हम अपनी बॉडी लैंग्वेज को कंट्रोल में नहीं रखते हमें इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि हम कैसे चलते हैं, कैसे उठते हैं, कैसे बैठते हैं | और किस से बात कर रहे हैं अगर हम यह सब करते हैं तो हमारी पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि हमारी बॉडी लैंग्वेज का बहुत ज्यादा इफेक्ट लोगों पर पड़ता है |
Personality development in Hindi
9. ड्रेसिंग सेंस – ऑफिस पर भी थोड़ा काम करने की जरूरत है क्योंकि अभी तक आप लोगों ने इतने स्टेप पढ़ लिए हैं अब जान लेते हैं | कैसा ड्रेसिंग सेंस कहां पर कैरी करना चाहिए जैसे कि आप ऑफिस में जा रहे हैं तो उस तरीके का ड्रेसिंग सेंस कैरी करें अगर आप किसी फंक्शन में जा रहे हैं तो उस तरीके का ड्रेसिंग सेंस कैरी करें क्योंकि पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर काफी इंपैक्ट डालता है |
10. लोगों की मदद करें – मदद करने का मतलब यह है आपके अंदर जो स्किल्स हैं आप लोगों की हेल्प कर सकते हैं अगर आपके अंदर के गुण होंगे तो वहां पर अच्छे पर्सनालिटी वाले व्यक्ति होंगे मदद किसी भी प्रकार की हो सकती है आप अपने हिसाब से कर सकते हैं किसी बुद्धिमान इंसान ने कहा है कि इंसान को पहले अपनी मदद करनी चाहिए उसके बाद दूसरों की अगर आप अपनी मदद करने में कैपेबल है तो आप दूसरों की मदद जरूर करें |
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट इंपॉर्टेंस – जब कभी हम कोई इंटरव्यू देने जाते हैं उस समय हमारी पर्सनालिटी डेवलपमेंट हमारे बहुत काम आती है क्योंकि आजकल लोग पर्सनैलिटी को देखकर ही लोगों को जज करते हैं या फिर हमें कभी मीडिया के सामने कुछ बोलना पड़ जाता है तो उस टाइम भी हमारी पर्सनालिटी को देखा जाता है इसलिए हमें अपनी पर्सनालिटी पर एक बार जरूर काम करना चाहिए क्योंकि अगर कभी हमारी लाइफ में कोई ऐसा टाइम आ जाए तो हमें हमारी पर्सनालिटी की वजह से रिजेक्ट ना किया जाए |
Personality development in Hindi
पर्सनालिटी डेवलपमेंट के फार्मूले
- अगर आपको अपने कम्युनिकेशन स्किल को डबलअप करना है | तो आप मिरर के सामने खड़े हो जाएं और खुद से बातें करें इससे आपके बोलने के तरीके में काफी बदलाव आएगा | इसे आप खुद को जानेंगे |
- बाहरी व्यक्तित्व अक्सर लोग क्या करते हैं | की दिखावा करने की कोशिश करते हैं | लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारे बाहरी व्यक्तित्व के साथ-साथ हमें अपने अंदर के स्किल्स को भी इंप्रूव करना चाहिए केवल आउटर पर्सनालिटी से काम नहीं चलेगा आपको ध्यान रखना है | अपनी पर्सनालिटी को कैरी करने के लिए कहां पर कौन से आउटफिट डालने हैं | इस बात का विशेष ध्यान रखें |
- पर्सनालिटी को डवलप करने के लिए आपको अपनी आदतों पर भी ध्यान देना चाहिए | सबकी अलग-अलग बैड हैबिट्स होती है | किसी को ज्यादा टीवी देखना अच्छा लगता है, किसी को मोबाइल चलाना ज्यादा अच्छा लगता है ,और भी काफी सारी आदतें हैं | इनको आप इस फार्मूला से छोड़ सकते हैं | अपने आप को इस बात से समझाने की कोशिश करें कि गंदी हैबिट्स की वजह से ही हमें रिजेक्ट किया जाता है| इसलिए आपको अपनी गंदी आदतों को धीरे-धीरे छोड़ने की कोशिश करें
- आपका नजरिया कैसा है आप किसी भी चीज को देखकर उसको क्रिटिसाइज करते हो और उसके बारे में नेगेटिव सोचते हो तो आपके अंदर भी नेगेटिव Vibes ही आते हैं| तो आपको अपना नजरिया चेंज करना है किसी भी चीज को देखो तो उसके अंदर पॉजिटिव देखने की कोशिश करो |
- आपका स्वभाव ही यह तय करता है कि आप कितने अच्छे इंसान हो तो आपको अपने स्वभाव के अंदर चेंज करना है | तो आप अच्छे अच्छे लोगों को सुन सकते हो या फिर अच्छे-अच्छे बुक से पढ़ सकते हो जो आपकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट में हेल्प करेंगे |
Personality development in Hindi
निष्कर्ष (Conclusion)
मैंने आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में बहुत अच्छे से समझाने की पूरी कोशिश की है मैं आशा करती हूं कि आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा | पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए यह बहुत आवश्यक है कि आपके अंदर किताबी ज्ञान तो होना ही चाहिए उसके साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी होना बहुत जरूरी है मैं आशा करती हूं आप संतुष्ट होंगे मेरी जानकारी से |
FAQ
Q.1 व्यक्तित्व के विकास में कौन महत्वपूर्ण कारक है ?
Ans– खुद को जानना- know yourself, Positivity रखें, Confident रहे, पढ़ने की आदत डालें, नेगेटिविटी से बचें ,दूसरों की बातें सुनने की आदत डालें,Communication Skills,ड्रेसिंग सेंस,लोगों की मदद करें |
Q.2 अच्छे इंसान की परिभाषा क्या है?
Ans- जिस इंसान के अंदर उदारता एक दूसरे के प्रति प्रेम,व्यवहार,इमानदारी,दयालुता दूसरों की मदद करना, नम्रता और अपनी जिम्मेदारियों को समझने बाला व्यक्तित्व होता है | वह एक अच्छा इंसान कहलाता है |
Q. 3 व्यक्तित्व का विकास कैसे किया जा सकता है?
Ans- क्या आप जानते हो कि पर्सनालिटी होती क्या है | क्या यह हमारी लुक से रिलेटेड है | एक्चुअली मैं आपको बता दूं पर्सनालिटी कोई एक चीज नहीं है | बल्कि ऐ एक पर्सन की फीलिंग,थिंकिंग और उसके बिहेवियर से मिलकर बनती है | और उस पर्सन को Unique बनाती है | पर्सनालिटी को डवलप करने के लिए आपको अपनी आदतों पर भी ध्यान देना चाहिए | सबकी अलग-अलग बैड हैबिट्स होती है | किसी को ज्यादा टीवी देखना अच्छा लगता है, किसी को मोबाइल चलाना ज्यादा अच्छा लगता है ,और भी काफी सारी आदतें हैं | इनको आप इस फार्मूला से छोड़ सकते हैं | अपने आप को इस बात से समझाने की कोशिश करें कि गंदी हैबिट्स की वजह से ही हमें रिजेक्ट किया जाता है| इसलिए आपको अपनी गंदी आदतों को धीरे-धीरे छोड़ने की कोशिश करें |
Q.4 नेगेटिविटी से कैसे बचें ?
Ans – आप नेगेटिविटी से इस प्रकार बच सकते हैं आत्मविश्वास बनाए रखें इसकी कमी ना होने दें जिन लोगों के अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है वह नकारात्मक सोच के शिकार हो जाते हैं | Negative Vibes छोड़ने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें ऐसे लोगों के साथ रहे जो हमेशा खुश रहते हैं और अपने आपको अपने काम में व्यस्त रखते हैं और पॉजिटिव सुनते हैं और किताबें भी पढ़ते हैं |अगर कोई इंसान आपकी गलतियों पर हंस रहा है तो आप नेगेटिव मत सोचो क्योंकि गलती करके ही इंसान संभलता है बल्कि आपको यह सोचना चाहिए जिस पर जमाना हंसता है वही इतिहास रचता है |
Q.5 पर्सनालिटी डेवलपमेंट में ड्रेसिंग सेंस की क्या भूमिका है ?
Ans. पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ड्रेसिंग सेंस की अहम भूमिका है | ऑफिस पर भी थोड़ा काम करने की जरूरत है क्योंकि अभी तक आप लोगों ने इतने स्टेप पढ़ लिए हैं अब जान लेते हैं | कैसा ड्रेसिंग सेंस कहां पर कैरी करना चाहिए जैसे कि आप ऑफिस में जा रहे हैं तो उस तरीके का ड्रेसिंग सेंस कैरी करें अगर आप किसी फंक्शन में जा रहे हैं तो उस तरीके का ड्रेसिंग सेंस कैरी करें क्योंकि पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर काफी इंपैक्ट डालता है |
Q.6 पर्सनालिटी डेवलपमेंट के क्या फार्मूले हैं ?
Ans-
- अगर आपको अपने कम्युनिकेशन स्किल को डबलअप करना है | तो आप मिरर के सामने खड़े हो जाएं और खुद से बातें करें इससे आपके बोलने के तरीके में काफी बदलाव आएगा | इसे आप खुद को जानेंगे |
- बाहरी व्यक्तित्व अक्सर लोग क्या करते हैं | की दिखावा करने की कोशिश करते हैं | लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारे बाहरी व्यक्तित्व के साथ-साथ हमें अपने अंदर के स्किल्स को भी इंप्रूव करना चाहिए केवल आउटर पर्सनालिटी से काम नहीं चलेगा आपको ध्यान रखना है | अपनी पर्सनालिटी को कैरी करने के लिए कहां पर कौन से आउटफिट डालने हैं | इस बात का विशेष ध्यान रखें |
- पर्सनालिटी को डवलप करने के लिए आपको अपनी आदतों पर भी ध्यान देना चाहिए | सबकी अलग-अलग बैड हैबिट्स होती है | किसी को ज्यादा टीवी देखना अच्छा लगता है, किसी को मोबाइल चलाना ज्यादा अच्छा लगता है ,और भी काफी सारी आदतें हैं | इनको आप इस फार्मूला से छोड़ सकते हैं | अपने आप को इस बात से समझाने की कोशिश करें कि गंदी हैबिट्स की वजह से ही हमें रिजेक्ट किया जाता है| इसलिए आपको अपनी गंदी आदतों को धीरे-धीरे छोड़ने की कोशिश करें