Sabse bada rog kya kahenge log
क्या कहेंगे लोग यह सोचकर हम अपनी लाइफ में आगे नहीं बढ़ पाते यह प्रॉब्लम एक इंसान की नहीं है
यह प्रॉब्लम हर इंसान की है जो कुछ करना चाहता है | यह सोचकर नहीं करता लोग हमारे बारे में क्या सोचेंगे यह काम छोटा है | दोस्तों मैं आप लोगों को बता दूं कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता छोटी होती है | हमारी सोच आपने कई ऐसे इंसानों को देखा होगा | जो बहुत छोटे काम से बहुत बड़े इंसान बन जाते हैं | इसका मतलब उनके पास बहुत सारा पैसा हो जाता है | और दुनिया में अपना नाम रोशन करते हैं | हर इंसान उन्हें जानता है वह किसी के इंट्रो के मोहताज नहीं होते आप सभी MBA चाय बाला को तो जानते ही होंगे जिन्होंने अपनी लाइफ की जर्नी को एक फुटपाथ से शुरू किया मतलब चाय की टपरी लगाकर फुटपाथ पर चाय बेचकर वहां से लेकर आज न जाने कितने आउटलेट खोल दिए हैं अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तो आप लोग बताओ कोई भी काम छोटा होता है क्या इससे पहले कोई चाय नहीं बेचता था बहुत से ऐसे इंसान मिल जाएंगे आपको जो 10 साल से चाय ही भेज रहे होंगे लेकिन वह करोड़पति भी नहीं बन पाए | उनमें और प्रफुल्ल बिल्हौर मैं सिर्फ इतना फर्क है उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कि लोग क्या कहेंगे और उनका माइंडसेट उन सभी चाय वालों से अलग था | और उन्हें कुछ बड़े सपने देखे थे आज उन्हें पूरा किया वही नहीं और भी काफी सारे इंसान हमारी दुनिया में जिन्होंने अपनी लाइफ में बहुत सारी असफलताएं आई लेकिन हार नहीं मानी जैसे- थॉमस अल्वा एडिसन जो बल्ब के अविष्कार में 10000 बार फेल हुए उसके बाद उन्होंने बल्ब का आविष्कार किया जिनकी वजह से आज हम उजाले का फायदा उठा पा रहे हैं | मेरी इन सभी बातों का मतलब एक ही है लोग क्या कहेंगे | इस पर ध्यान मत दो आपके अंदर जो भी काबिलियत है उसको पहचानो उसके ऊपर काम करना शुरू करो आपको सफलता जरूर मिलेगी |Sabse bada rog kya kahenge log
और पढ़ें- http://good habits in hindi- अच्छी आदतें जो सभी के अंदर होना जरूरी है
एक छोटी सी कहानी के माध्यम से मैं आप लोगों को समझाने की कोशिश करूंगी
देखो कितने निर्दई है एक गधे पर दो-दो बैठे हैं |
आदमी कितना खुदगर्ज है औरत को पैदल चला रहा है अपने आप गधे पर बैठा है |
हां हां हां बेचारा बीवी से डरता होगा इसलिए खुद पैनल चल रहा है उसे गधे पर बैठा दिया |
कितने मूर्ख हैं दोनों गधे से काम लेना भी नहीं आता |
दोस्तों मैंने इस कहानी से यही समझाने का प्रयास किया है | दुनिया वाले हर हाल में कुछ ना कुछ कहेंगे जरूर इसलिए बिना यह सोचे कि लोग क्या कहेंगे आपको जो करना है उसे शिद्दत से करो अवश्य सफल होगे |
राम और श्याम दो दोस्त हैं दोनों पैसा कमाने के लिए गांव से शहर के लिए निकल पड़े श्याम ज्यादा पढ़ा लिखा था और राम कम पढ़ा लिखा था जैसे वह शहर में पहुंचते हैं | दोनों इधर-उधर काम की तलाश करने लगते हैं |शाम को तो नौकरी मिल जाती है | लेकिन बचा विचारा राम बहुत प्रयास करने के बाद हैं उसे नौकरी नहीं मिलती क्योंकि राम को नौकरी करना अच्छा ही नहीं लगता था | लेकिन उसके पास पैसा ना होने के कारण कुछ टाइम के लिए नौकरी करना चाहता था | रोज की तरह आज भी नौकरी की तलाश में घर से निकल गया शहर में चौराहे पर साइड में जाकर बैठ गया | फुटपाथ पर लगी छोटी-छोटी रेडी जैसे- फल वाला,चाय वाला,मूंगफली वाला, गोलगप्पे वाला, सब्जी वाला, तमाम ऐसी छोटी छोटी रेडी थी | शाम को रूम पर जाकर राम ने सोच लिया गोलगप्पे रेडी लगाऊंगा उसने शाम को बोला कि दोस्त मेरी नौकरी नहीं लग रही है | आप मुझे कुछ पैसे दे दो मैं गोलगप्पे भेजूंगा |Sabse bada rog kya kahenge logपहले तो काफी टाइम तक हंसता रहा बोल क्या कह रहा फिर से बोल मैंने ध्यान से नहीं सुना फिर बोला यार लोग हसेंगे तेरे पर मुझे भी शर्म आएगी तो मेरे रूम में रहता है | उसने का भाई तुझे पैसे देने तो दे दे काफी विनती करने के बाद उसने कुछ पैसे दे दिए राम रोज सुबह को जाता दिनभर बहुत विनम्रता के साथ लोगों से बात करता और अपने काम में पूरा हंड्रेड परसेंट देता उस एरिया में जो लोग थे उनसे वह कुछ अलग करता था कुछ ही समय में उसका काम बहुत अच्छा चलने लग गया अब राम श्याम से ज्यादा कमाता है लेकिन अहंकार श्याम को ज्यादा है 10000 की नौकरी करने के लिए सुबह बोट- सूट पहनकर लोगों को ऐसा दिखाने की कोशिश करता जैसे कि वह कोई बहुत बड़ा सरकारी अफसर हो वही राम ₹200 वाली टीशर्ट से ही काम चलाता एक दिन श्याम ने राम से पूछा कितना कमा लेता है Sabse bada rog kya kahenge logपोषण क्या है – Sports Nutritionपोषण क्या है – Sports Nutrition राम बोला जितना आप 1 महीने में कमाते हो उतना में एक सप्ताह में कमा लेता हूं | श्याम के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई | जब राम ने उसे समझाया भाई मेरे और आप में सिर्फ इतना फर्क है | आप इस बात से डरते हो कि लोग क्या कहेंगे और मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता मैं छोटा ही सही लेकिन मैं मालिक हूं | इस कहानी से सिर्फ यह सीख मिलती है कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता आपका दिल कहता है तो आप करो लोग क्या कहेंगे इस पर ध्यान मत दो |Sabse bada rog kya kahenge log
और पढ़ें- http://good habits in hindi- अच्छी आदतें जो सभी के अंदर होना जरूरी है
Nice blog